इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब को 2 बार अपने नाम पर करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए आईपीएल के शुरुआती कुछ सीजन बेहद खराब बीते थे, लेकिन इसके बाद टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में शानदार खेल का परिचय देते हुए खुद को एक मजबूत टीम के रुप में दर्शाने का काम किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की इस सफलता का सबसे बड़ा श्रेय उनके गेंदबाजो को जाता है, जिन्होंने लगातार टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की है, जिस कारण किसी भी बल्लेबाज के लिए केकेआर के खिलाफ आसानी से रन बनाना बेहद मुश्किल काम लगा। जिसके बाद हम आपको इस आर्टिकल में केकेआर के खिलाफ आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1 – डेविड वार्नर (829 रन)
ऑस्ट्रेलियन टीम के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर के बल्ले का कमाल आईपीएल में भी सभी को देखने को मिला है और इसी कारण भारत में भी उनके कई क्रिकेट प्रेमी देखने को मिल जायेंगे। वार्नर ने आईपीएल में अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 मैचो में खेलते हुए 43.63 के शानदार औसत के साथ 829 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतकीय पारियों के साथ 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।
2 – रोहित शर्मा (824 रन)
मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों ही फार्मेट में टॉप 3 के बल्लेबाजो में शामिल भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल में भी हर टीम के खिलाफ काफी बोलता हुआ नजर आया है। रोहित ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 मैचो में खेलते हुए 45.77 के औसत के साथ 824 रन बना चुके हैं।
3 – सुरेश रैना (818 रन)
आईपीएल के 12 सीजन खत्म हो जाने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज बायें हाथ के खिलाड़ी सुरेश रैना जो चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी क्रम का एक अहम हिस्सा हैं, उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 22 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 45.44 के औसत के साथ 818 रन बना चुके हैं।