भारतीय महिला एथलेटिक खिलाड़ी मंदीप कौर जो 400 मीटर और 4X400 मीटर मीटर रिले इवेंट में हिस्सा लेती हैं। साल 2008 में हुए ओलंपिक गेम्स में मंदीप भारतीय महिला एथलेटिक टीम की सदस्य थी। इसके अलावा मंदीप ने कई अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट में हिस्सा भी लिया है।
शुरूआती जीवन
हरियाणा से आने वाली मंदीप कौर ने 8 वीं क्लास से ही एथलेटिक्स में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। बचपन में ही मंदीप ने यह फैसला कर लिया था, कि वह स्पोर्ट्स में अपना करियर बनायेंगी। इसके बाद मंदीप ने अपने जीवन में काफी कड़ी मेहनत करते हुए ये मुकाम हासिल किया जिससे वह देश के लिए खेल सके।
निजी जीवन
19 अप्रैल 1988 को हरियाणा के जगाधिरी में मंदीप कौर का जन्म हुआ था। मंदीप के पिता का नाम जसबीर सिंह और मां का नाम सरबजीत कौर है। मंदीप काफी भाग्यशाली हैं, क्योंकि उन्हें स्पोर्ट्स में करियर में ना सिर्फ उनके माता-पिता ने पूरा सहयोग दिया बल्कि सास-ससुर ने भी मंदीप का पूरा समर्थन किया।
प्रोफेशनल जीवन
कौर ने साल 2007 में अम्मान में हुई एशियन चैंपियनशिप में 4X400 मीटर रिले में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद मंदीप ने साल 2009 में ग्वांझाउ में हुई एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद साल 2008 में हुए ओलंपिक गेम्स में भी मंदीप ने हिस्सा लिया लेकिन वह पहले राउंड के लिए क्वालीफाइ नहीं कर सकी थी।
वहीं इसके बाद मंदीप ने साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स और साल 2010 एवं 2014 के एशियन गेम्स में 4X400 मीटर के इवेंट में हिस्सा लेते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद साल 2011 में मंदीप डोप टेस्ट में पॉजीटिव पायी जाने के बाद उन्हें बैन कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया था। कौर ने इस मामले में अपनी तरफ से काफी सफाई दी लेकिन इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा।
अचीवमेंट
- नई दिल्ली में साल 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 4X400 मीटर रिले इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
- अम्मान में साल 2007 में हुए एशियन चैंपियनशिप में 4X400 मीटर रिले इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
- ग्वांझाउ में साल 2009 में हुई एशियन चैंपियनशिप में 4X400 मीटर रिले इवेंट में सिल्वर पदक जीता।
- एशियन गेम्स साल 2010 में 4X400 मीटर रिले इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
- इंचियोन में हुए साल 2010 के एशियन गेम्स में 4X400 मीटर रिले इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
निजी जानकारी
- नाम – मंदीप कौर
- निकनेम – मंदीप कौर
- स्पोर्ट – एथलेटिक्स
- इवेंट – 4X400 मीटर रिले
- देश – भारत
- पिता का नाम – जसबीर सिंह
- मां का नाम – सरबजीत सिंह
- बहन का नाम – मंजीत कौर
- कोच का नाम – यूरी ओगरोडनिक
- लम्बाई – 156 सेंटीमीटर (5 फुट 1 इंच)
- वजन – 54 किलोग्राम
- आंखो का रंग – ब्लैक
- बालों का रंग – ब्लैक
- जन्म – 19 अप्रैल 1988
- उम्र – 31 साल
- जन्मस्थान – जगाधरी, हरियाणा, भारत
- राशी – मेष
- राष्ट्रीयता – भारतीय
- होमटाउन – हरियाणा
- रिलीजन – सिख
विवाद
अपने शानदार प्रदर्शन और अचीवमेंट के अलावा यह भारतीय महिला एथलेटिक उस समय विवादो में फसती हुई दिखी जब उन्हें डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया, जिसके बाद कौर को बैन कर दिया गया था।
नेटवर्थ
मंदीप कौर की नेटवर्थ को लेकर बात करी जाए तो उनकी प्राइमरी इनकम रेलवे विभाग में नौकरी के साथ स्पोर्टिंग करियर से भी होती है। फिलहाल उनकी नेटवर्थ को लेकर किसी तरह का जानकारी उपलब्ध नहीं है।
सोशल मीडिया प्रोफाइल
- फेसबुक – इस प्लेटफार्म पर कोई आधिकारिक एकाउंट नहीं है।
- इंस्टाग्राम – इस प्लेटफार्म पर कोई ऑफीशियल हैंडल नहीं है।
- ट्विटर – इस प्लेटफार्म पर कोई आधिकारिक हैंडल नहीं है।