भारतीय स्पोर्ट्स स्टार खिलाड़ी जो लगातार देश का सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने का काम कर रहे हैं, उसमी में एक एक नाम हैं, महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी विनेश फोगाट का जिन्होंने जो पहली भारतीय महिला रेसलिंग खिलाड़ी बनी जिन्होंने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स दोनों में गोल्ड मेडल जीता है।
एक ऐसे परिवार से आने वाली विनेश फोगाट जिसका रेसलिंग से पहले ही नाता रहा है और उनकी बहनें बबिता फोगाट और गीता फोगाट भी इस खेल में किसी से कम नहीं है। दोनों ने ही देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं, जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतना शामिल हैं। विनेश फोगाट देश की पहली ऐसी एथलेटिक खिलाड़ी हैं, जिनको 18 फरवरी 2019 को हुए लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन अवार्ड्स में नॉमिनेट किया गया था।
शुरूआती जीवन
देश की टॉप फीमेल रेसलरों में एक विनेश फोगाट ने कई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का सम्मान लगातार बढ़ाने का काम किया है। हरियाणा से आने वाली विनेश के परिवार में पहले से रेसलिंग को लेकर जुनून देखा जा सकता था। चाचा महावीर फोगाट और एक पूर्व रेसलिंग खिलाड़ी ने विनेश को काफी कम उम्र में ही रेसलिंग के गुण सिखाना शुरू कर दिया था।
गांव में मौजूद लोग महिला के रेसलिंग करने को लेकर उतना खुश नहीं थे, जिस कारण पिता को अपनी बेटियों के लिए उतना समर्थन नहीं मिल सका। इसके बावजूद महावीर फोगाट ने अपनी बेटियों को इस खेल में आगे लेकर जाने का मन बना लिया था और इसका परिणाम भी जल्द देखने को मिला जिसके बाद आज उनकी सभी बेटियों ने देश में एक अलग ही मुकाम हासिल किया हुआ है।
निजी जीवन
25 अगस्त 1994 को विनेश फोगाट का जन्म बलाली हरियाणा में हुआ था। महावीर फोगाट के छोटे भाई राजपाल की बेटी विनेश फोगाट की चचेरी बहनें बबिता फोगाट और गीता फोगाट हैं, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में 55 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। विनेश के पिता को अपनी बेटी को इस खेल में सफल होने के लिए काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ा। समाज से उन्हें काफी भला बुरा भी सुनने को मिला लेकिन विनेश ने इन सारी बातों को लगातार अनसुना करती रहीं।
वहीं इस कहानी के अलावा विनेश के जीवन से जुड़ी एक प्यारी कहानी भी है, जो उनके साथी रेसलर सोमवीर राठे के साथ हैं। दोनों एक-दूसरे को काफी लम्बे से डेट कर रहे थे, जिसमें दोनों की पहली मुलाकात साल 2011 में उस समय हुई जब इंडियन रेलवे में नौकरी में दोनों नौकरी कर रहे थे। जिसके बाद 13 दिसम्बर 2018 को विनेश और सोमवीर ने शादी का फैसला किया। सोमवीर ने नेशनल चैंपियनशिप में 2 बार गोल्ड मेडल जीता है।
प्रोफेशनल जीवन
19 साल की उम्र में ही विनेश फोगाट अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक रेसलिंग की दुनियां में जीता। नई दिल्ली में साल 2013 में हुई एशियन नेशनल चैंपियनशिप में विनेश ने 51 किलोग्राम कैटेगरी में कांस्य पदक को अपने नाम पर किया था। इस जीत ने विनेश का आत्मविश्वास काफी बढ़ा दिया था, जिसका असर यह हुआ कि इसी साल साउथ अफ्रीका में हुए कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में विनेश ने सिल्वर पदक जीता।
ग्लासगो में हुए साल 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश ने 51 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लेने की जगह पर 48 किलोग्राम की कैटेगरी में हिस्सा लिया और अपना पहला गोल्ड मेडल जीता। वहीं इसी साल हुए एशियन गेम्स में विनेश ने अपने करियर का पहला कांस्य पदक जीता।
सम्मान
- रेसलिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए साल 2016 में अर्जुन पुरस्कार
- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साल 2018 में पद्म पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया।
अचीवमेंट
- नई दिल्ली में साल 2013 में हुई एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग 52 किलोग्राम कैटेगरी में कांस्य पदक जीता।
- साउथ अफ्रीका में साल 2013 में हुई कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग 51 किलोग्राम इवेंट में सिल्वर पदक जीता।
- साल 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग 48 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।
- साउथ कोरिया के इंचियोन में साल 2014 में हुए एशियन गेम्स में महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग 48 किलोग्राम कैटेगरी में एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता।
- दोहा में साल 2015 में हुई एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता, इस इवेंट में जीत के साथ साल 2016 के ओलंपिक में भी जगह पक्की की।
- गोल्ड कोस्ट में साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 किलोग्राम कैटेगरी में महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग 50 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
- एशियन गेम्स साल 2018 में गोल्ड मेडल जीतकर देश की पहली महिला रेसलिंग खिलाड़ी बनी जिन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीता है।
- फोगाट ने साल 2019 में कई पदकों को अपने नाम पर किया है, जिसमें एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ पोलैंड ओपन रेसलिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल तक शामिल हैं।
निजी जानकारी
- नाम – विनेश फोगाट
- उम्र – 25 साल (साल 2019 तक)
- जन्म – 25 अगस्त 1994
- होमटाउन – बलाली, हरियाणा, भारत
- राशी – कन्या
- रिलीजन – हिंदू
- एजुकेशन – ग्रेजुएट
- स्कूल – केसीएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल, जोजुनू कालान, हरियाणा
- कॉलेज – एमडीयू रोहतक
शारीरिक माप
- लम्बाई – 1.65 मीटर
- वजन – 56 किलोग्राम
- आंखो का रंग – ब्लैक
- बालों का रंंग – ब्लैक
विवाद
अपने अभी तक के करियर में विनेश फोगाट का नाता कुछ विवादों के साथ भी रहा है, जिसमें उन्होंने एकबार हरियाणा राज्य सरकार की आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने सरकार ने पदकों के अनुसार नकद पुरस्कार देने का फैसला किया था। क्योंकि विनेश के अनुसार सरकार को खिलाड़ियों के साथ व्यवहार करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि हर खिलाड़ी पदक जीतने के लिए अपना 100 प्रतिशत देता है।
नेटवर्थ
विनेश फोगाट की नेटवर्थ को लेकर बात करी जाए तो साल 2019 तक फोगाट की नेटवर्थ 25 लाख रूपये के आसपास होने का अनुमान लगाया गया है।
सोशल मीडिया प्रोफाइल
- फेसबुक – https://www.facebook.com/phogat.vinesh/
- इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/vineshphogat/
- ट्विटर – https://twitter.com/Phogat_Vinesh