100 विकेट in T20: Cricket दुनिया मे दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है।भारत मे लोग जिस रुची के साथ Cricket को देखते है अनुसरण करते है और खेलते है शायद उतनी रुची के साथ लोग पढाई भी नही करते है यही कारण है कि Cricket को भारत मे धर्म का दर्जा दिया गया है।
जब से Cricket का सबसे छोटा फार्मेट T20 आरंभ हुआ है,तब से Cricket के खेल मे रोमांच और भी बढ गया है। Cricket के इस छोटे फार्मेट को फटा-फट Cricket भी कहते है। बल्लेबाजो के मुफिद माने जाने वाले इस फार्मेट मे गेंदबाजो का भी बोलबाला रहा है।कई ऐसे गेंदबाज हुए है जिन्होने इस फार्मेट मे हैट्रिक भी लिया है । हम इस आर्टिकल मे ऐसे गेंदबाजो के बारे मे बतायेगे जो T20 Cricket मे 100 विकेट लेने के करीब है और जो साल 2020 के अंत तक अपने 100 विकेट पुरे कर सकते है।
1. राशिद खान (87)
अफगानिस्तान Cricket से खेलने वाले इस खिलाडी ने अब तक 46 अंतराष्ट्रीय T20 मैचो मे 87 विकेट अपने नाम कर चुका है और उम्मीद है कि आयरलैंड के खिलाफ चल रहे सीरीज मे ये आंकडा 100 पहुंच जाये।अपने अबतक 46 T20 मैचो मे तीन बार 4 विकेट और दो बार 5 विकेट हॉल लेने वाले इस खिलाडी का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 रन देकर 5 विकेट है जो 2017 मे आयरलैंड के खिलाफ बनाया था। राशिद खान T20 फार्मेट के नम्बर 1 गेंदबाज है और इस फार्मेट का सबसे सफल गेंदबाजो मे एक है। इस गेंदबाज कि इकोनॉमी कि बात करें तो 6.17 है और औसत 12.74 का है।
2. टीम साउदी (78)
न्यूजीलैंड Cricket के सबसे सफल और अनुभवी गेंदबाजो मे से टीम साउदी ने अबतक 71 T20 मैच खेलते हुए 27.45 के औसत से 78 विकेट अपने नाम किया है।हाल हि मे भारत के खिलाफ खेलते हुए T20 मैचो मे टीम साउदी कुछ खास नही कर पाये थे।हांलाकि उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरिज मे वापस से अपने लय मे लौट आयेगे।T20 Cricket टीम साउदी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट है जो कि 2010 मे पाकिस्तान के खिलाफ आया था और एक बार 5 विकेट हॉल भी है।इकोनॉमी कि बात करें 8.67 कि है।
यह भी पढ़े: T20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर्स
3. जॉर्ज डोकरेल (76)
आयरलैंड Cricket से खेलने वाले इस Cricket र ने अब तक 76 मैच खेलते हुए 21.21 कि औसत से 76 विकेट अपने नाम किया है। आयरलैंड Cricket टीम अभी अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरिज खेल रही है और उम्मीद है कि जॉर्ज डोकरेल अच्छा प्रदर्शन करेंगे।T20 Cricket मे जॉर्ज डोकरेल के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट है जो कि 2010 मे नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए बनाया था और एक बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। इकोनॉमी कि बात करें 7.20 कि है।
4.मोहम्मद नबी (69)
अफगानिस्तान Cricket से खेलने वाले इस ऑलराउंडर खिलाडी ने अब तक 76 अंतराष्ट्रीय T20 मैचो 26.86 के औसत से 69 विकेट अपने नाम किया है और उम्मीद है कि आयरलैंड के खिलाफ चल रहे सीरीज मे ये आंकडा ज्यादा होगा। अपने अबतक 76 मैचो के करियर मे तीन बार 4 विकेट हॉल लेने वाले इस खिलाडी का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट है जो कि आयरलैंड के खिलाफ 2017 मे बनाया था। इकोनॉमी कि बात करें 7.19 कि है।
यह भी पढ़े: T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले बॉलर्स