Categories: IPLIPL 2021

आईपीएल 2021 टीम के स्कौड़स और प्लेयर्स की लिस्ट।

हम सभी जानते है की IPL फ्रेंचाइजी को खिलाडीयों को रिटेन और रिलीज के बारे मे काफी पहले ही कह दिया गया था, इस IPL के लिए  रजिर्स्टड खिलाडीयों कि लिस्ट काफी लंबी थी लेकिन उनमे से महज 292 खिलाडीयों को ऑक्शन में जगह मिली थी और इनमे से 164 खिलाडी भारतीय है साथ में 125 खिलाडी विदेशी है। 18 फरवरी को हुए ऑक्शन के बाद हरेक टीम पुरी हो चुकि, इस बार भी IPL ऑक्शन विदेशी खिलाडीयों का बोल-बाला रहा है लेकिन इस बिच में भारतीय खिलाडीयों पर भी काफी बोली लगायी गयी।

ऑक्शन के बाद इस बार हरेक टीम कुछ-कुछ बदल सी गयी है, आइए जानते है टीमो में हुए बदलाव के बाद हरेक टीम को।

मुंबई इंडियंस – के प्लेयर्स की लिस्ट।

शुरुआत करते है गत चैम्पीयन मुंबई कि टीम से, इस बार के ऑक्शन मे मुंबई टीम ने कुछ ज्यादा दांव नही खेला है और ऑक्शन के बाद मुंबई कि टीम कुछ इस तरह से।

रोहित शर्मा(कप्तान), किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जसप्रित बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डिकॉक, सुर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, इशान किशन, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान, अंकुल रॉय, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, अनमोलप्रित सिंह,

इस बार खरीदे गये खिलाडी – नाथन कुल्टर नाइल, अर्जुन तेंदुलकर, पीयुष चावला, एडम मिल्ने, जेम्स निशाम, युध्दवीर चरक, मार्को जैनसेन।

चेन्नई सुपर किंग्स – के प्लेयर्स की लिस्ट।

IPL में चेन्नई टीम एक किंगडम है और धौनी इसके किंग, बात करें ऑक्शन कि तो धौनी के फैसले हमेशा से चौंकाने वाले रहे हैं।  चेन्नई की टीम ने इस बार के ऑक्शन में मोईन अली, कृष्णाप्पा गौतम और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाडीयों को अपने टीम में जगह दी गयी है। चेन्नई कि इस टीम कुछ इस प्रकार है,

महेंद्र सिंह धौनी(कप्तान), अंबाती रायुडू, शार्दुल ठाकुर, रितुराज गायकवाड, सुरेश रैना, मिचेल सेंटनर, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन, डवेन् ब्रावो, रविंद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, सैम कुर्रन, जोश हेजलबुड, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, फाफ डुप्लेसिस।

इस बार खरीदे गये खिलाडी – मोईन अली, कृष्णाप्पा गौतम,के भगत शर्मा, सी हरी निशांत, एम हरीशंकर रेड्डी और चेतेश्वर पुजारा।

राजस्थान रॉयल्स – के प्लेयर्स की लिस्ट।

बात करें रॉयल्स की तो इस बार इस टीम ने भी अब युवा कप्तान पर भरोसा जताया है, इस ऑक्शन में राजस्थान फ्रेंचाइजी अपनी पॉकेट का काफी सही इस्तेमाल किया है। इस टीम ने क्रिस मौरीस को 16.25 करोड रुपये में खरीदा है औऱ इसी के साथ साउथ अफ्रिका का ये ऑलराउंडर खिलाडी IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी बन गया है। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव और शिवम दुबे जैसे खिलाडीयों को राजस्थान टीम को हिस्सा बनाया है। राजस्थान कि इस टीम कुछ इस प्रकार है,

संजु सैमसन(कप्तान), रियान पराग, बेन स्टोक्स, एंड्रयू टाई, मयंक मार्कंडे, डेविड मिलर, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जाफ्रा आर्चर, अनुज रावत, जयदेव उनादकट, महिपाल, लोमरार, यशस्वी जायसवाल, राहुल तेवतिया, जोस बटलर।

इस बार खरीदे गये खिलाडी – क्रिस मौरिस, शिवम दुबे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, लियाम लिविंस्टोन, केसी करिप्पा, आकाश सिंह, कुलदीप यादव।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – के प्लेयर्स की लिस्ट।

अपनी टीम को पुरा करने के लिए चैलेंजर्स ने इस ऑक्शन में कुछ बडे और महंगे दांव खेला है, बेंगलुरु की टीम ने ऑक्शन मे मैक्सवेल और काइल जैमिशन को खरीदने में कोई कसर नही छोडी। हांलाकी इसके बाद बेंगलुरु टीम के पास अब पॉकेट में मात्र 35 लाख रुपये बचे है। बेंगलुरु कि इस टीम कुछ इस प्रकार है,

विराट कोहली(कप्तान), देवदत्त पाड्डीकल, एडम जंपा, नवदीप सैनी, जोशुआ फिलिप, हर्षल पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, मुहम्मद सिराज, यजुवेंद्र सिंह चहल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, एबी डिविलियर्स।

इस बार खरीदे गये खिलाडी – काइल जैमिसन, मैक्सवेल, डेन क्रिस्टियन, सचिन बेबी, रजत पाटिदार, अजरुद्दीन, सुयश प्रभुदेसाई, कोना श्रीकर भरत।

सनराइजर्स हैदराबाद – के प्लेयर्स की लिस्ट।

हैदाराबाद कि टीम देखी जाये तो पुरी है लेकिन इस ऑक्शन में हैदराबाद ने कुछ चुनींदा खिलाडीयों को खरीदा है, एक बार की IPL विजेता और हर बार प्ले ऑफ तक का सफर तय करने वाली ये टीम काफी मजबुत है। हैदराबाद कि इस टीम कुछ इस प्रकार है,

डेविड वार्नर(कप्तान), प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, विराट सिंह, अब्दुल समद, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थंपी, शाहबाज नदीम, राशिद खान, मुहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मिशेल मार्श, सिध्दार्थ कौल, खलील अहमद, केन विलियमसन, जेसन होल्डर, रिध्दिमान साहा, संदीप शर्मा

इस बार खरीदे गये खिलाडी – केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जी सुचित।

दिल्ली कैपिटल्स – के प्लेयर्स की लिस्ट।

युवा से भरी इस टीम ने अपनी झलकी साल 2020 के  IPL  मे दिखा दिया था, नये युवा कप्तान का जोश और अनुभवी कोच के संयोजन के बाद इस टीम साल 2020 के IPL मे विजेता बनने से रह गयी लेकिन इस टीम ने एक नये दिल्ली की छवी छोडी है। इस ऑक्शन मे दिल्ली ने सस्ते मे काफी बढिया दांव खेला है, स्टीव स्मिथ और सैम बिलिंग्स, जैसे खिलाडीयों को खरीदने में दिल्ली ने थोडा भी देर नही किया। दिल्ली कि इस टीम कुछ इस प्रकार है,

श्रेयस अय्यर(कप्तान), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, शिमरोन हेटमायर, आंजिक्य रहाणे,  मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, शिखर धवन, एनरिक र्नोर्त्जे, प्रवीण दुबे, इशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, ललित यादव, क्रिस वोक्स, अक्षर पटेल, रिषभ पंत, आर अश्विन।

इस बार खरीदे गये खिलाडी – टॉम कुर्रन, स्टिव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमन हुसैन मेरीवाला, एम सिध्दार्थ।

पंजाब किंग्स – के प्लेयर्स की लिस्ट।

इस IPL में कोई कप्तान बदल रहा है तो कोई टीम अपनी जर्सी बदल रहा है, इस बार पंजाब टीम ने अपने नाम ही बदल लिया है और पिछले साल इस टीम ने कप्तान बदला था। इस ऑक्शन में पंजाब टीम ने कुछ एक खिलाडी पर भरकर दांव खेला है, इसके अलावा दुनिया के सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान को भी अपने टीम में शामिल किया है। पंजाब कि इस टीम कुछ इस प्रकार है,

केएल राहुल(कप्तान), दर्शन नालकंठे, मयंक अग्रवाल, मरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, मंदीप  सिंह, निकोलस पुरन, प्रभसिमरन सिंह, सरफराज खान, हरप्रित बरार, मुहम्मद शमी, इशान पोरेल, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, क्रिस गेल।

इस बार खरीदे गये खिलाडी – झाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, शाह रुख, हेनरिक्स, डेविड मलान, फैबियन एलेन,जलज सक्सेना, सौरभ कुमार, उत्कर्ष सिंह।

कोलकाता नाइटराइडर्स – के प्लेयर्स की लिस्ट।

करबो लोरबो और जीतबो के नारे के साथ हर बार IPL में नाइटराइडर्स अपनी एंट्री लेती है और हर किसी को चौंकाने का काम करती है। हांलाकी साल 2020 के IPL में इस टीम ने अपना कप्तान बदला था और सबसे महंगा खिलाडी भी इसी  टीम में था लेकिन पिछले साल इस टीम का प्रदर्शन औसत रहा था। इस साल के ऑक्शन  में इस टीम ने कुछ बढिया खिलाडीयों को जगह दी है। पंजाब कि इस टीम कुछ इस प्रकार है,

इयोन मोर्गन(कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, संदीप वॉरियर, कमलेश नागरकोटी, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, शिवम मावी, राहुल त्रिपाठी, टिम शेफर्ट, वरुण चकवर्ती, पैट कमिंस, रिंकु सिंह, सुनिल नरेन. लॉकी फग्युर्सन, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

इस बार खरीदे गये खिलाडी – शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, करुण नायर, पवन नेगी, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोडा।

आईपीएल 2021

Recent Posts

IPL के 10 सबसे महंगे खिलाडी

साल 2021 IPL के बाद IPL का पन्ना बढकर 13 पन्नो का हो जायेगा, इसके…

3 years ago

IPL 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत का त्योहार मतलब की IPL एक बार फिर लोगो के बिच में मनोरंजन के…

3 years ago

IPL 2021 का बजट और अपेक्षित रेवेन्यु

IPL आज के समय में सबसे ज्यादा पसंदीदा लीग बना हुआ है और इस बात…

3 years ago

IPL 2021 से जुडी रोचक तथ्य

साल 2021 का IPL जल्द ही शुरु होने वाला है, 18 फरवरी को हुए ऑक्शन…

3 years ago

आईपीएल पोइंट्स टेबल और रैंकिंग को समझे।

हर साल का IPL बिते हुए IPL से ज्यादा मनोरंजक और रोमांचित होता है या…

3 years ago

आईपीएल 2021 का आगाज | कैसे ले आईपीएल 2021 की टिकट ?

खेल हमारी जींदगी का अहम हिस्सा है, हर किसी का अपना एक पसंदीदा खेल होता…

3 years ago