इंडियन प्रीमियर लीग का 13 वां सीजन 29 मार्च 2020 से खेला जाना था, लेकिन अब इसे कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले आईपीएल को लेकर यह भी खबर आ रही थी, कि भारत सरकार ने मैच को आयोजित करने की तो मंजूरी दे दी थी, लेकिन उसमें कोई भी फैन स्टेडियम में मैच देखने के लिए नहीं आ सकता है।
वहीं शुक्रवार को दिल्ली राज्य सरकार ने पत्रकारों से बात करते हुए साफ कर दिया कि वह इन हालातों में आईपीएल मैचो को आयोजित करने की मंजूरी नहीं दे सकते हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले सभी नागरिकों के वीजा को 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है, जिस कारण विदेशी खिलाड़ियों के शामिल होने पर संदेह की स्थिती बनी हुई है।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेट्री जय शाह ने मुम्बई में एक मीटिंग करते हुए यह फैसला किया कि अभी आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया जाए जिसके बाद हालात को देखते हुए नये कार्यक्रम का एलान किया जायेगा।
BCCI को भी हालात समझने के लिए मिला समय
आईपीएल 13 सीजन को आगे बढ़ाने के फैसले से बीसीसीआई को भी हालात को सही तरह से समझने में थोड़ा अधिक समय मिलेगा जिसके बाद वह टूर्नामेंट को बेहतर ढंग से आयोजित कराने का फैसला कर सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से मिली खबर के अनुसार, इससे हमें समय मिलेगा ताकि हम हालात का सही तरह से आकलन कर सकें।
इसके अलावा 15 अप्रैल तक वीजा पाबंदियों को लेकर भी आगे की तस्वीर साफ हो जाएगी जिसके बाद विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में होने को लेकर समस्या दूर हो सकती है, क्योंकि बिना विदेशी खिलाड़ियों के साथ आईपीएल में खेलने को लेकर कई फ्रेंचाइजी तैयार नहीं है और इसे भी ध्यान में रखा गया है।