क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज की काबिलियत का अंदाजा उसके शॉट खेलने के तरीके से समझा जा सकता है, क्योंकि इससे पता चल जाता है, कि खिलाड़ी कितनी आसानी से गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने में सक्षम दिखाई देता है। यदि कोई बल्लेबाज तकनीकि रुप से सक्षम है, तो वह तीनों ही फार्मेट में सफल हो सकता है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण विराट कोहली के रुप में हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग में भी हमें हर टीम में ऐसे खिलाड़ी देखने को मिल जाते हैं, जो बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए तो नहीं पहचाने जाते हैं, लेकिन वह आसानी से अपना काम करते हुए जरुर दिखाई दे जाते हैं। जिसके बाद हम आपको आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1 – रोहित शर्मा (85 चौके)
मौजूदा समय में अपनी बल्लेबाजी का जलवा तीनों ही फा्र्मेट में दिखाने वाले मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा जो मैदान के किसी भी कोने में शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं, उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 85 चौके लगाए हैं।
2 – सुरेश रैना (80 चौके)
आईपीएल में अभी तक हुए 12 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज सुरेश रैना का बल्ला अभी तक हर सीजन में बोलते हुए दिखा है। रैना ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 22 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 33.47 के औसत के साथ रन बनाये हैं, जिसमें उनके बल्ले से 80 चौके भी निकले हैं।
3 – डेविड वार्नर (79 चौके)
ऑस्ट्रेलियन टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर की बैटिंग को देखने के लिए हर क्रिकेट प्रेमी हमेशा बेताब दिखता है, जिस कारण भारत में उनके कई फैंस देखने को मिल जायेंगे। डेविड वार्नर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 79 चौके लगाये हैं।