टी20 क्रिकेट में हमेशा ऐसे बल्लेबाजो को तरजीह दी जाती है, जो आसानी से बड़े शॉट खेलने में सक्षम हों और इसी कारण हम इसे बल्लेबाजो के मुफीद फार्मेट मानते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन से लेकर 12 वें सीजन तक हमने ऐसे कई खिलाड़ियों को देखा है, जो छक्के लगाने के साथ बाउंड्री भी आसानी से ढूंढ कर निकाल लेते हैं।
आईपीएल की सबसे सफल टीम मुम्बई इंडियंस के खिलाफ रन बनाना हमेशा विपक्षी बल्लेबाजो के लिए एक बड़ी बात होती है और इसी कारण हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंंने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके लगाये हैं।
3 – अजिंक्य रहाणे (64 चौके)
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे जो लिमिटेड ओवर्स में उतना अधिक खेलते हुए नहीं दिखाई देते हैं, लेकिन वह आईपीएल के दिग्गज बल्लेबाजो में से एक माने जाते हैं और इसी कारण वह लम्बे समय तक राजस्थान रॉयल्स टीम के बल्लेबाजी क्रम का एक अहम हिस्सा भी रहे हैं। रहाणे ने आईपीएल में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 17 पारियों में 64 लगाये हैं।
2 – सुरेश रैना (67 चौके)
यदि आप आईपीएल में सुरेश रैना को किसी एक टीम के खिलाफ सबसे शानदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड देखना चाहेंगे तो उसमें सबसे पहले नंबर पर मुम्बई इंडियंस का नाम आयेगा। रैना ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में 32 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 67 चौके लगाये हैं, इसके अलावा रैना ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 31.46 के औसत के साथ 818 रन भी बनाये हैं।
1 – शिखर धवन (76 चौके)
बायें हाथ के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन जो आईपीएल के कुछ सीजन मुम्बई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं, उन्हें इस टीम के खिलाफ भी खेलने में काफी मजा आता है। शिखर धवन ने मुम्बई इंडियंस के खिलाउ 20 पारियों में 41.50 के औसत के साथ 664 रन बनाये हैं, जिसमें 76 चौके भी शामिल हैं। जिसके बाद धवन से फैंस को एकबार फिर उम्मीद होगी कि उनका बल्ला इस टीम के खिलाफ बोलता हुआ दिखाई दे।