Kofi Kingston WWE Biography: हम सभी ने एक कहावत जरूर सुनी की है, कि धैर्य रखने का फल हमेशा मीठा होता है और ये उनके लिए हमेशा सही बैठती है, जो अपने सपनों का पूरा करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करते हैं। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ने हमेशा रेसलरो का करियर बनाने में एक बड़ा रोल अदा किया है। इनमें से कुछ सुपरस्टार जैसे दी अंडरटेकर, ट्रिपल एच, स्टोन कोल्ड, केन और कई सारे ऐसे रेसलर रहे हैं, जिन्होंने WWE में अपनी सफलता की कहानी खुद ही लिखी है।
WWE की इंडस्ट्री में ए प्लस और बी प्लस में खिलाड़ियो को रखा जाता है, लेकिन जब बी प्लस का कोई खिलाड़ी ए पल्स में शामिल होता है, तो यह उसके करियर के लिए एक बड़ा मौका होता है और इसमें हमेशा हाई फ्लाइंग रेसलर कोफी किंग्सटन का नाम सबसे पहले आयेगा।
कोफी नहाजे सरकोडी मीनाश जिन्हें रिंग में सभी कोफी किंग्सटन के नाम से जानते हैं, वह एक घाना मूल से आने वाले अमेरिकन प्रोफेशनल रेसलर हैं। 2008 में WWE के साथ जुडने वाले कोफी ने हमेशा WWE यूनिवर्स का ध्यान अपनी तरफ खीचा हैं। कोफी को उस अविश्वसनीय लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्होंने कड़ी मेहनत के जरिए अपनी किस्मत को खुद बदला है।
साल 2008 में कोफी को ECW के लिए Raw के ड्राफ्ट में जगह मिली जिसके बाद उन्होंने Raw ब्रांड के लिए अपना पहले चैंपियनशिप मैच WWE में खेला जिसमें कोफी ने क्रिस जेरिचो को इंटरनेशनल चैंपियनशिप एट नाइट ऑफ चैंपियन में हराया। साल 2009 में कोफी को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप एलिमिनेशन चैम्बर में खेलने का मौका मिला लेकिन वह मैच खेलने नहीं उतर सके क्योंकि उनके उपर ऐज ने अचानक हमला कर दिया था।
किंग्सटन ने मोंटेल वोंनटाविस पोर्टर को Raw में हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को जीता, जिसके बाद किंग्सटन ने अपने इस खिताब का डिफेंड भी सफलतापूर्वक किया लेकिन मिज में उन्हें हारकर इस चैंपियनशिप को गवाना पड़ा।
साल 2014 में कोफी ने बिग ई और जेवियर वुड्स के साथ मिलकर एक ग्रुप बनाया जिसका नाम न्यू डे रखा।
कोफी किंग्सटन ने टैग टीम चैंपियनशिप, इंटरकॉंटिनेंटल चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और कुछ समय पहले ही WWE चैंपियन बने हैं। इन सभी खिताबों के साथ किंग्सटन ने खुद को 30 वें ट्रिपल क्राउन में एंट्री दिलाने के साथ WWE के इतिहास में 20 वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहे हैं।
कोफी किंग्सटन शुरूआती जीवन | Kofi Kingston Early Life
कोफी नहाजे सरकोडी जिन्हें कोफी किंग्सटन के नाम से सभी जानते हैं, उनका जन्म 14 अगस्त 1981 को असांती के कुमासी में हुआ था, जिसके बाद किंग्सटन का परिवार यूएस के ग्रेटर बोस्टन एरिना में जाकर बस गया। किंग्सटन ने अपनी रेसलिंग की ट्रेनिंग साल 2005 में शुरू की थी, जिसके बाद 2006 में उन्हें चाओटिक रेसलिंग में डेब्यू करने का मौका मिला।
कोफी किंग्सटन पर्सनल जीवन | Kofi Kingston Personal Life
Kofi Kingston WWE Biography: कोफी किंग्सटन ने साल 2010 में अभिनेत्री कोरी कैम्पफील्ड से शादी की जिसके हाद दोनों के 2 बच्चे भी हैं, जिसमें पहले का जन्म साल 2013 में और दूसरे का जन्म साल 2016 में हुआ था। कोफी किंग्सटन की मां का नाम एलिजाबेथ सरकोडी और पिता का नाम क्वासी सरकोडी है। कोफी का एक भाई जिसका नाम क्वामें सरकोडी और एक बहन हैं नाना अकुआ है, जिसका साल 2015 में देहांत हो गया था।
कोफी किंग्सटन प्रोफेशनल जीवन | Kofi Kingston WWE
इस स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में सबसे मजबूत प्रतिद्वंदी में से एक कोफी किंग्सटन ने अपने करियर की शुरूआत साल 2006 में चाओटिक रेसलिंग से की थी। इसके अलावा कोफी ने नेशनल रेसलिंग अलाइंस में भी हिस्सा लिया जो न्यू इंग्लैंड में हुई थी। मिलेनियम रेसलिंग फेडरेशन, न्यू इंग्लैंड चैंपियनशिप रेसलिंग और इस्टर्न रेसलिंग अलाइंस में भी हिस्सा लिया।
साल 2006 से लेकर 2007 तक डीप साउथ रेसलिंग में कोफी WWE के साथ अनुबंध में डेवलपमेंट सेंटर में काम कर रहे थे। जिसके बाद साल 2008 की Raw के ब्रांड में कोफी को शामिल किया गया। WWE में अपना पहले चैंपियनशिप मैच में कोफी का सामना जेरिचो से हुआ जिसके बाद किंग्सटन और विमेन चैंपियन मिक्की जेम्स को विनर टेक ऑल टैग टीम में हार का सामना करना पड़ा।
साल 2010 में कोफी ने स्मैकडाउन में क्रिस्टीन को हराकर अपना दूसरा इंटरकॉंटिनेंटल कप जीता और इसके बाद 2011 में जिग्लर के खिलाफ फिर से जीत हासिल करके इस खिताब पर तीसरी बार कब्जा करने में कामयाब हो सके।
सम्मान
- आर ट्रुथ के साथ साल 2012 में टैग टीम ऑफ दी इयर
- साल 2015 और 2016 में न्यू डे ग्रुप बिग ई और जेवियर वुड्स के साथ टैग टीम ऑफ दी इयर
- PWI की साल 2013 की टॉप 500 सिंगल रेसलरो की रैकिंग में 20 वें स्थान पर कोफी रहे थे।
- किंग्सटन को साल 2012 में स्लैमी अवार्ड दिया गया था, उनके मोमेंट ऑफ दी इयर के तौप पर रॉयल रम्बल मैच के लिए।
कोफी किंग्सटन उपलब्धियां
- किंग्सटन ने एकबार WWE चैंपियन रहे हैं।
- किंग्सटन 4 बार WWE इंटरकॉंटिनेंटल चैंपियन रहे हैं।
- किंग्सटन 3 बार WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रहे हैं।
- किंग्सटन ने इवन बुरानो, आर ट्रुथ, बिग ई और जेवियर वुड्स के साथ 4 बार WWE Raw टैग टीम चैंपियन रहे हैं।
- किंग्सटन ने बिग ई और जेवियर वुड्स के साथ मिलकर 4 बार WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन रहे हैं।
- किंग्सटन ने सीएम पंक के साथ मिलकर एकबार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं।
- किंग्सटन को 30 वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन में जगह मिली।
- किंग्सटन ने साल 2010 में बार्गी राइट्स ट्राफी को जीता जिसमें उनकी स्मैकडाउन टीम में बिग शो, रे मिस्टीरियो, जैक स्वैगर, एलबर्ट डेल रियो, ऐज और टेलर रीक्स शामिल थे।
- साल 2010 में किंग्सटन ने WWE इंटरकॉंटिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट को अपने नाम पर किया था।
- साल 2018 की स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट में किंग्सटन ने जीत हासिल की थी।
कोफी किंग्सटन फिजिकल मापदंड
- लम्बाई – 183 सेंटीमीटर
- वजन – 96 किलोग्राम
- आंखो का रंग – ब्लैक
- बालों का रंग – ब्लैक
कोफी किंग्सटन निजी जानकारी | Kofi Kingston Personal Information
- पूरा नाम – कोफी नहाजे सरकोडी
- उम्र – 37 साल
- जन्म – 14 अगस्त 1981
- होमटाउन – ऑस्टिन, यूएस
- राशी – लियो
- रिलीजन – अमेरिकन
एजुकेशन
- उच्चतम शिक्षा – ग्रेजुएट
- स्कूल – बोस्टन कॉलेज
पसंदीदा सेलिब्रिटी
- पसंदीदा रेसलर – शॉन माइकल
- पसंदीदा एक्टर – टॉम क्रूज
- पसंदीदा अभिनेत्री – एंजेलिना जोली
- हॉबी – रेसलिंग, टीवी सीरीज़ देखना, मूवी देखना, जिम में ट्रेनिंग करना और वीडियो गेम खेलना।
- पसंदीदा खान – सभी कुछ खाना पसंद करते हैं।
- ड्रीम हॉलीडे डेस्टीनेशन – घाना
- पसंदीदा रंग – रेड
कोफी किंग्सटन नेटवर्थ | Kofi Kingston Net Worth
Kofi Kingston WWE Biography: कोफी किंग्सटन की मौजूदा नेटवर्थ लगभद 3 मिलियन डॉलर के आसपास है।
विवाद
अभी तक किंग्सटन अपने रेसलिंग करियर में विवादों से काफी दूर ही रहे हैं।
कोफी किंग्सटनसोशल मीडिया प्रोफाइल
- फेसबुक – https://www.facebook.com/KofiKingston/
- ट्विटर – https://twitter.com/TrueKofi
- इंस्टाग्राम – @thetruekofi