भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ी अखिल कुमार जिन्होंने नेशनल लेवल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदकों को अपने नाम पर किया है। अखिल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता हैं और उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साल 2005 में अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है। साल 2017 में अखिल को मैरी कॉम के साथ मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स ने बॉक्सिंग में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया था। अपने बॉक्सिंग के करियर में अखिल ने 3 बार सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का खिताब जीतने के साथ पूरे करियर में 12 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 कांस्य पदक जीते हैं।
शुरूआती जीवन
13 साल की उम्र में बॉक्सिंग शुरू करने वाले अखिल कुमार ने अपना पहला मैच हरियाणा में स्कूल स्टेट लेवल बॉक्सिंग में खेला था, जिसके बाद अपने ओपन गार्डेज बॉक्सिंग एक्शन के कारण वह जल्द ही काफी फेमस हो गये। अखिल ने शुरू में बॉक्सिंग को एक शौक के तौर पर खेलना शुरू किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसमें कैरियर बनाने का फैसला किया।
निजी जीवन
27 मार्च 1981 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में अखिल कुमार का जन्म हुआ था। अखिल के शानदार बॉक्सर बनने का एक बड़ा कारण उनका हरियाणा के लिटिल क्यूबा बॉक्सिंग एकेडमी में ट्रेनिंग करना भी है। जेल वार्डन के बेटे अखिल कुमार को बचपन में क्रिकेट खेलना काफी पसंद था।
वहीं अखिल के बड़े भाई ने उनसे कहा था, कि उनके स्पोर्ट्स में करियर बनाने को लेकर वह पैसे की बर्बादी नहीं कर सकते हैं, लेकिन अखिल ने बॉक्सिंग में करियर बनाने का फैसला कर लिया था, जिसके बाद वह इसी पर डटे रहे।
प्रोफेशनल जीवन
साल 1999 में अखिल कुमार ने 6 वीं वाईएमसीए जूनियर इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जो उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय इवेंट था। साल 2001 में अखिल ने रसिया में हुई इंटरनेशनल इनविटेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। वहीं साल 2003 में अखिल कुमार ने फ्लाइवेट इवेंट में एक और गोल्ड मेडल जीता।
कॉमनवेल्थ गेम्स साल 2006 में अखिल कुमार ने 54 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। वहीं इसके अलावा चाइना में हुए पहले एआईबीए एशियन ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल करके साल 2004 के एथेंस ओलंपिक के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। साल 2008 के ओलंपिक के लिए भी अखिल कुमार क्वालीफाइ कर गए थे।
अवार्ड्स
भारत सरकार की तरफ से बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए साल 2005 में अर्जुन पुरस्कार मिला।
अचीवमेंट
मेलबर्न में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में बांटमवेट में गोल्ड मेडल जीता।
एशियन चैंपिनशिप साल 2007 में कांस्य पदक जीता।
निजी जानकारी
विवाद
अपने बॉक्सिंग के करियर शानदार प्रदर्शन के अलावा अखिल कुमार उस समय सुर्खियों में आ गए थे, जब उनके उपर बॉक्सर दिलबाग सिंह ने मानहानी का मुकदमा दायर कर दिया था। साल 2013 में दिलबाग सिंह ने अखिर कुमार पर आरोप लगाया था, कि उन्होंने सिलेक्शन कमेटी को कहा था, कि मनदीप जांगरा को उनकी जगह पर टीम में चुना जाए। लेकिन बाद में दिलबाग सिंह ने अपने इस बयान को लेकर क्षमा भी मांग ली थी।
नेटवर्थ
अखिल कुमार इस समय हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर नौकरी कर रहे हैं, इसके अलावा अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर से उनकी इनकम होती हैं। फिलहाल अखिल की नेटवर्थ को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
सोशल मीडिया प्रोफाइल
साल 2021 IPL के बाद IPL का पन्ना बढकर 13 पन्नो का हो जायेगा, इसके…
भारत का त्योहार मतलब की IPL एक बार फिर लोगो के बिच में मनोरंजन के…
IPL आज के समय में सबसे ज्यादा पसंदीदा लीग बना हुआ है और इस बात…
साल 2021 का IPL जल्द ही शुरु होने वाला है, 18 फरवरी को हुए ऑक्शन…
हम सभी जानते है की IPL फ्रेंचाइजी को खिलाडीयों को रिटेन और रिलीज के बारे…
हर साल का IPL बिते हुए IPL से ज्यादा मनोरंजक और रोमांचित होता है या…