Categories: Cricket

न्यूजीलैंड टीम के 5 सबसे सफल तेज गेंजबाज

क्रिकेट कि दुनिया मे ब्लैक केप्स के नाम से प्रसिध्द न्यूजीलैंड टीम, टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की पांचवी टीम थी। साल 1930 मे क्राइस्टचर्च के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलकर, टेस्ट क्रिकेट कि दुनिया मे कदम रख चुका था। मतलब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला देश बन गया था लेकिन न्यूजीलैंड टीम को टेस्ट क्रिकेट मे एक जीत के लिए करीब 26 साल का लंबा वक्त लग गया। आज के समय मे क्रिकेट कि दुनिया मे न्यूजीलैंड टीम किस टीम का नाम है, ये हम सभी अच्छे से जानते है। साल 2015 और साल 2019 के वर्ल्ड कप मे उपविजेता रहने वाला ये टीम, आज के समय मे हर क्रिकेट टीम का सबसे बडा प्रतिस्पर्धि है। एक से बढकर एक खिलाडी और एक बढकर एक गेंदबाज इस टीम को अपने मेहनत और अपने हुनर से दिन ब दिन इस टीम को नया आयाम दे रहा है और दुनिया को भी बता रहे है कि न्यूजीलैंड टीम किस टीम का नाम है।

इस आर्टिकल हम आपको न्यूजीलैंड टीम के 5 सबसे सफल तेज गेंजबाज के बारे मे बतायेगे। जिन्होने न्यूजीलैंड टीम के हर जीत मे अहम योगदान दिया है और न्यूजीलैंड टीम को एक बेहतर टीम बनाने मे मदद की है।

5.क्रिस क्रैन्स(1989-2006)

न्यूजीलैंड टीम के इस ऑलराउंडर खिलाडी के कारनामे किसी गेंदबाज से कम नही है, 90 के दशक मे अपने बल्ले और गेंद दोनो से काफी खतरनाक कारनामे किये है इस खिलाडी ने। क्रिस क्रैन्स ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करीयर मे 62 टेस्ट मैच मे करीब 29.4 के औसत से 218 विकेट हासिल किये है, 215 वनडे मैच मे करीब 32.81 के औसत से 201 विकेट हासिल किये है और 2 टी-20 मैच मे करीब 52 के औसत से 1 विकेट हासिल किया है।

4.टिम साउदी(2008-अभी तक

न्यूजीलैंड टीम के फ्रंट लाइन गेंदबाज और न्यूजीलैंड टीम पेस अटैक के पहले विकल्प टिम साउदी के नाम और काम दोनो ही काबिले-तारीफ है। इस गेंदबाज के खासीयत को प इस तरह से समझ सकते है की अपने स्विंग गेंदो से विकेट को इस तरह से उखाडते है जैसे मानो विकेट से दुश्मनी हो। टिम साउदी ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करीयर मे 73 टेस्ट मैच मे करीब 29 के औसत से 284 विकेट हासिल किये है, 143 वनडे मैच मे करीब 34.51 के औसत से 190 विकेट हासिल किये है और 70 टी-20 मैच मे करीब 27 के औसत से 78 विकेट हासिल किया है।

3.ट्रेंट बोल्ट(2011-अभी तक

दुनिया भर के बल्लेबाजो के मन मे खौफ भरने के लिए इस गेंदबाज का नाम ही काफी है, नाम से लेकर काम तक हर कोई इस गेंदबाज को जानता है। अपने नाम के ही अनुसार ये गेंदबाज अपने गेंदो से बल्लेबाजो का झटका देता है, बायें हाथ के इस गेंदबाज को समझने के लिए बल्लेबाज पहले से ही बैकफुट पर खलते है। ट्रेंट बोल्ट ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करीयर मे 67 टेस्ट मैच मे करीब 27.66 के औसत से 267 विकेट हासिल किये है, 90 वनडे मैच मे करीब 25.29 के औसत से 164 विकेट हासिल किये है और 27 टी-20 मैच मे करीब 21.9 के औसत से 39 विकेट हासिल किया है।

2.क्रिस मार्टिन(2000-2008)

इस गेंदबाज बल्ले के साथ अपने अनोखे रिकॉर्ड (टेस्ट में औसत 2.36 और एक दिवसीय मैचों में 1.60) के लिए अधिक जाना जा सकता है, लेकिन लोग अक्सर यह भूल जाता है कि किसी समय पर क्रिस मार्टिन भी न्यूजीलैंड के मुख्य स्ट्राइक बॉलर हुआ करते थे। क्रिस मार्टिन ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करीयर मे 71 टेस्ट मैच मे करीब 33.81 के औसत से 233 विकेट हासिल किये है, 21 वनडे मैच मे करीब 41.24 के औसत से 21 विकेट हासिल किये है और 6 टी-20 मैच मे करीब 27.57 के औसत से 7 विकेट हासिल किया है।

1.सर रिचर्ड हेडली(1973-90)

जैसा की आपको पहले भी बताया है और आप जानते भी होगे कि न्यूजीलैंड टीम ने हमेशा बेहतर खिलाडी देता आया है और उस जमाने के भी इस महान खिलाडी को भी इसी टीम ने दुनिया लेकर सामने लेकर आय था। अपने 7 साल के छोटे से करीयर अनगिनत रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले इस खिलाडी ने 39 वर्ष के उम्र मे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सर रिचर्ड हेडली ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करीयर मे 86 टेस्ट मैच मे करीब 22.30 के औसत से 431 विकेट हासिल किये है, 115 वनडे मैच मे करीब 21.56 के औसत से 158 विकेट हासिल किया है।

 

आईपीएल 2021

Recent Posts

IPL के 10 सबसे महंगे खिलाडी

साल 2021 IPL के बाद IPL का पन्ना बढकर 13 पन्नो का हो जायेगा, इसके…

2 years ago

IPL 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत का त्योहार मतलब की IPL एक बार फिर लोगो के बिच में मनोरंजन के…

2 years ago

IPL 2021 का बजट और अपेक्षित रेवेन्यु

IPL आज के समय में सबसे ज्यादा पसंदीदा लीग बना हुआ है और इस बात…

2 years ago

IPL 2021 से जुडी रोचक तथ्य

साल 2021 का IPL जल्द ही शुरु होने वाला है, 18 फरवरी को हुए ऑक्शन…

2 years ago

आईपीएल 2021 टीम के स्कौड़स और प्लेयर्स की लिस्ट।

हम सभी जानते है की IPL फ्रेंचाइजी को खिलाडीयों को रिटेन और रिलीज के बारे…

2 years ago

आईपीएल पोइंट्स टेबल और रैंकिंग को समझे।

हर साल का IPL बिते हुए IPL से ज्यादा मनोरंजक और रोमांचित होता है या…

2 years ago