Categories: Cricket

पाकिस्तान टीम के 5 सबसे सफल तेज गेंदबाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दुनिया के सामने हमेशा से तेज गेंदबाज लेकर आता रहा है, इसका ये मतलब नही है कि बल्लेबाज नही होते है लेकिन पाकिस्तान टीम अपने तेज गेंदबाजो के भरोसे ज्यादा रहा है। हाल के सालो मे भी हमे ये चिज देखने के लिए मिला है, वकार युनिस, वसीम अकरम, उमर गुल जैसे तेज गेंदबाज, जिन्होने पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया है और पाकिस्तान टीम को मैच जीतना मे अहम योगदान भी दिया है। अजीब बात तो यह भी है कि पाकिस्तान टीम के जितने भी सफल कप्तान हुए है उनमे से ज्यादातर तेज गेंदबाज ही रहे है। कहने के लिए पाकिस्तान टीम हमेशा मैच अपने गेंदबाजो के भरोसे ही जीतता था।      

इस आर्टिकल हम आपको पाकिस्तान टीम के 5 सबसे सफल गेंदबाजो के बारे मे बतायेगे। जिन्होने पाकिस्तान टीम कि दशा और दिशा दोनो हि बदल दिया है।

5.शोएब अख्तर (1997-2010)

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज और अपनी गति से दुनिया भर के बल्लेबाज मे खौफ भरने वाले इस गेंदबाज के नाम क्रिकेट मे सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड इनके नाम है। शोएब अख्तर पाकिस्तान टीम के सफल तेज गेंदबाजो मे से एक है, शोएब अख्तर ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करीयर मे 46 टेस्ट मैच मे करीब 25.7 के औसत से 178 विकेट हासिल किये है, 163 वनडे मैच मे करीब 24.98 के औसत से 247 विकेट हासिल किये है और 15 टी-20 मैच मे करीब 22.74 के औसत से 19 विकेट हासिल किया है।

  1. फजल महमुद(1952-62)

कोई यह पूछ सकता है कि सिर्फ तीन दर्जन बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाला एक गेंदबाज सबसे बड़ी सर्वकालिक सूची में कैसे है। इसका उत्तर मात्र एक शब्द है और वो है अग्रणी। फजल महमुद पाकिस्तान टीम के सफल तेज गेंदबाजो मे से एक है, फजल महमुद ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करीयर मे 34 टेस्ट मैच मे करीब 24.71 के औसत से 139 विकेट हासिल किये है।

3.वकार युनिस(1989-2003)

एक गेंदबाज की प्रभावशीलता का अनुमान लगाने के लिए चार सबसे बुनियादी सांख्यिकीय श्रेणियां हैं विकेट, औसत, इकोनॉमी और स्ट्राइक रेट। वनडे और टेस्ट दोनों के लिए यह आठ है। वकार यूनुस ने आठ में से पांच श्रेणियों में इमरान खान को बाहर कर दिया, और कुछ ने बहुत व्यापक अंतर से। वकार युनिस पाकिस्तान टीम के सफल तेज गेंदबाजो मे से एक है, वकार युनिस ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करीयर मे 87 टेस्ट मैच मे करीब 23.56 के औसत से 373 विकेट हासिल किये है, 262 वनडे मैच मे करीब 23.84 के औसत से 416 विकेट हासिल किया है।

2.इमरान खान(1971-92)

आज के समय मे पाकिस्तान देश के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान टीम के सफल कप्तानो मे एक इस खिलाडी ने भी अपने गेंदो से दुनिया भर के बल्लेबाजो को नेस्तनाबुद कर दिया था। इमरान खान पाकिस्तान टीम के सफल तेज गेंदबाजो मे से एक है, इमरान खान ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करीयर मे 88 टेस्ट मैच मे करीब 22.81 के औसत से 362 विकेट हासिल किये है, 175 वनडे मैच मे करीब 26.62 के औसत से 182 विकेट हासिल किया है।

1.वसीम अकरम(1985-2003)

पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजो मे से एक वसीम अकरम कप्तानी के मामले मे भी बेहतर साबित हुए है। अपने तेज गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजो मे खौफ भरना जैसे इन्हे पसंद था, आप इस बात जानकर हैरान होगें की सचिन तेंदुलकर अतंरर्राष्ठ्रीय करीयर का पहला गेंद इस गेंदबाज का था और सचिन चोटिल हो गये थे लेकिन सचिन ने क्रिज नही छोडा था। वसीम अकरम पाकिस्तान टीम के सफल तेज गेंदबाजो मे से एक है, वसीम अकरम ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करीयर मे 104 टेस्ट मैच मे करीब 23.62 के औसत से 414 विकेट हासिल किये है, 356 वनडे मैच मे करीब 23.53 के औसत से 502 विकेट हासिल किया है।

आईपीएल 2021

Recent Posts

IPL के 10 सबसे महंगे खिलाडी

साल 2021 IPL के बाद IPL का पन्ना बढकर 13 पन्नो का हो जायेगा, इसके…

2 years ago

IPL 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत का त्योहार मतलब की IPL एक बार फिर लोगो के बिच में मनोरंजन के…

2 years ago

IPL 2021 का बजट और अपेक्षित रेवेन्यु

IPL आज के समय में सबसे ज्यादा पसंदीदा लीग बना हुआ है और इस बात…

2 years ago

IPL 2021 से जुडी रोचक तथ्य

साल 2021 का IPL जल्द ही शुरु होने वाला है, 18 फरवरी को हुए ऑक्शन…

2 years ago

आईपीएल 2021 टीम के स्कौड़स और प्लेयर्स की लिस्ट।

हम सभी जानते है की IPL फ्रेंचाइजी को खिलाडीयों को रिटेन और रिलीज के बारे…

2 years ago

आईपीएल पोइंट्स टेबल और रैंकिंग को समझे।

हर साल का IPL बिते हुए IPL से ज्यादा मनोरंजक और रोमांचित होता है या…

2 years ago